रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक
पतरातू । पीटीपीएस कोतो पीटीपीएस कॉलेज के समीप रहने वाले मसीहा प्रकाश टुंडी उम्र 55 वर्ष अचानक बिमार हो जाने से आस-पास के लोग और कोतो के समाजसेवी जयप्रकाश सिंह ननकी ने अपने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू लाया गया ।
जहां डॉ मिथलेश कुमार द्वारा उन्हें बचाने की काफी कोशिश की परन्तु हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई। कोतो पंचायत की मुखिया निधि सिंह, पतरातू पंचायत के मुखिया गिरिजेश कुमार सहीत कई लोग मृतक मसीहा प्रकाश टुंडी इलाज के दौरान पहुंचे थे।
Leave a comment