खलारी के हुटाप मोड़ के पास मोटरसाइकिल और ट्रक में जोरदार टक्कर जिसमे मोटरसाइकिल सवार हुटाप निवासी 17 वर्षीया विकास महतो गंभीर रूप से घायल हो गया।जानकारी अनुसार विकाश और प्रीतम मोटरसाइकिल से हुटाप से खलारी की ओर जा रहा था

तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने अपने चपेट में लिया जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों लोग गिर गये।मौजूद लोगों ने खलारी थाना को इसकी सूचना दी खलारी पुलिस के सबइंस्पेक्टर बाजो रजक ने दोनों घायलों को तत्काल डकरा केंद्रीय अस्पताल पहुचाया जहा दोनों का प्राथमिक उपचार के बाद घायल विकाश महतो को रांची रेफर कर दिया विकाश के सिर और पैर में गम्भीर चोट आयी है जबकि हुटाप का ही रहने वाला प्रीतम कुमार को हल्की चोट लगी है।
Leave a comment