डकरा : बहेरा मदरसा प्रांगन मे शहीद शेख भिखारी व टिकेत उमराव सिंह की166वा शहादत दिवस मनाया ग्या।इस अवसर पर शेख भिखारी के इशाले शवाब के लिये कुरान खानी व दुवा की गई।मौके पर रैयत विस्थापित मोर्चा के अध्यक्ष इक़बाल हुसेन ने खेराज ए अकीदत पेश करते हुए कहा की दोनो बीर सेनानियो का आजादी मे योगदान को भुलाया नही जा सकता,रह्ती दुनिया तक दोनो अपने बलिदान के लिये देश दुनिया मे साझी शाहदत के लिये याद किये जायेंगे। कार्यक्रम मे कारी रेयसात ,मो जूलफ़ान,हाफ़िज सफी आलम,हाफ़िज सफिक,आजाद,नौशाद आलम,मो फ़िरोज,सदिक मिया,मो गुफरान,मो।सफिक ,मो नदिम,मो सईफ़ललह,सहित कई लोग मौजुद थे। धन्यवाद ज्ञापन मो जूलफ़ान ने किया।
Leave a comment