सारवां जेपी पत्रकार
सारवां प्रखंड डकाय जंगल में 22 अक्टूबर को रात चोरो के द्वारा एक मोटरसाइकिल छिन ताई कर लिया गया था खागां थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर गांव के रहने वाले नागेश्वर मंडल अपने मां के साथ देवघर से अपने घर आ रहा था उसी बीच डकाय जंगल में दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 अपराधी ने उसे पिछा कर बंदाजोरी हाईस्कूल के कुछ दुर पहले रोक कर कट्टा सटा दिया और स्प्लेंडर मोटरसाइकिल जे एच 15 ए जी 7725 छिन कर फरार हो गया जिसकी सूचना सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह को दिया
जिसके बाद थाना प्रभारी के द्वारा छेत्र में लगातार छापेमारी कर तीन दिन के अंदर में मामले को उद्भेदन कर छिन ताई की गई मोटरसाइकिल बरामद कर तीन अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है बाकी अन्य की तलाश जारी है साथ ही छिन ताई में प्रयोग किया गया दो मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है
गिरफ्तार किए अपराधी में विक्रम दास उम्र 20 वर्ष पिता संजय दास विकास दास उम्र 20 वर्ष पिता धनंजय दास शेखर यादव उम्र 20 वर्ष पिता कलेश्वर यादव तीनों सारवां प्रखंड के ताराजोरा गांव के रहने वाले हैं छापेमारी टीम में शामिल
सारवां थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह किरण बास्की मकबूल अंसारी
रोहित कुमार
संजय कुमार रजक मौजूद थे
Leave a comment