रिपोर्ट सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू के खैरा मांझी से शाह कॉलोनी,न्यू मार्केट जनता नगर सरदार वल्लभभाई पटेल स्थल तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। 

जिसमें पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, सिंह,पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ,ए एस आई जसीमुद्दीन अंसारी, एस आई अफजल हुसैन, एस आई शिव कछप,एस आई विक्रम तिग्गा थाना के सशस्त्र बल जवान के रन फॉर यूनिटी पर दौड़ लगाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार, द्वितीय रोशन कुमार, तृतीय शिबू मुंडा को पतरातू इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार और पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता ने सम्मानित किया।
बाइट –
 
                                                                                                                                                 
                                                                                                     
                             
                             
                                 
 
			         
 
			         
 
			         
 
			        
Leave a comment