कचहरी रोड में किन्नरों ने पुलिस को खदेड़ा हाईवोल्टेज ड्रामा
रांची पुलिस राजधानी में लगातार मनचलों का अड्डा बाजी करने करने वाला क्षेत्र को खदेड़ रहीं हैं।
वहीं दूसरी तरफ रात होतें ही किन्नर गैंग कचहरी रोड में राहगीरों से जबरन लूट पाट और गंदा काम करवाने के लिए दबाव बनाती हैं। चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली थाना, हिन्दपीड़ी थाना, डेली मार्केट, एसटी थाना सहित सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने सड़कों पर अभियान चलाया।
उसी बीच कचहरी रोड में किन्नरों का अड्डा बाजी रोकने के लिए को समझाने का प्रयास किया लेकिन किन्नरों ने पुलिस से बहस शुरू कर दी ।
और पुलिस वाले से अभद्रता व्यवहार, अशिष्ट शब्द का प्रयोग करते हुए धक्का मुक्की करने लगी इसी बीच किन्नर बीच सड़क पर वह अपने सारे कपड़े उतार देती है।
वहीं मौजूद मिडिया कर्मी को भी अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए कैमरा लूटने का प्रयास की ।
पुलिस के सामने होती है वसूली

रोजाना नकली किन्नरों के गैंग सक्रिय हैं, कचहरी रोड , स्टेशन रोड पर हर समय पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद भी वसूली करने वाले किन्नरों पर कोई कार्रवाई नहीं करते। बाहर से आने वाले लोग भी किन्नरों की अभद्रता से परेशान होकर रुपए दे जाते हैं। वहीं उपद्रवी किन्नर जबरन गंदा काम करने के लिए मजबूर करती है काम नहीं करने पर पैसा या कोई वस्तु को छिन लेती है।
किन्नरों का डर के साये में कचहरी रोड
रात के दस बजे के बाद से ही किन्नरों का जमघट लगना शुरू हो जाता है जिस कारण आने-जाने वाला राहगीर कचहरी रोड वालीं सड़कों पर राहगीर जाने से डरते हैं किन्नरों का खौफ इतना हैं कि वह कई बार पुलिस को भी खदेड़ कर भागने में सफल रहे।
राजधानी में बड़ा अंजाम दे सकते हैं किन्नर गैंग
किन्नरों का गैंग रोज बढ़ता ही जा रहा है रोजाना किसी ना किसी को अपना शिकार बना रहा है। समय रहते पुलिस अगर कारवाई नहीं करती है तो वह कोई भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
Leave a comment