हज़ारीबाग सीएनआई संत स्टीफन गिरजाघर नया बस स्टैंड परिसर मे क्रिसमस गैंदेरिंग का आयोजन किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि रूचि कुजूर सदस्य बाल संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार विशिष्ट अतिथि पुरोहित मनोज नाग, एमानुवेल खलखो,पुरोहित जैक्लीन लंग बोदरा,अजय रॉय, पॉल आनंद अनुप राजेश लकड़ा, इत्यादि उपस्थित थे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का आदिवासी रीतिरिवाज के तहत लोटा पानी से हाथ धो कर किया तत्पश्चात फूल गुच्छा दे कर स्वागत किया साथ मे संता क्लोज ने मुख्य अतिथि को गिफ्ट दे कर स्वागत किया और सभी ने मिल कर केक काटा । कार्यक्रम का शुभारम्भ दीपप्रज्वलन कर किया पल्ली पुरोहित मनोज नाग ने सर्वप्रथम क्रिसमस प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।इस अवसर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम मे स्वागत गान संत किरण विद्यालय की छात्राओं ने प्रस्तुत किया ,संडे स्कूल के संचालिका आभा रानी के नेतृत्व मे स्वागत गान प्रस्तुत किया गया,उरुदरी ग्राम मंडली के द्वार सामूहिक नृत्य,संत पॉल की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य,आनंदपूरी, कोर्रा, हरेनगंज, पतरातू, दीपूगढ़ा मंडली ने लोगो ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया,एलिज़ाबेद विद्यालय के द्वारा धार्मिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किया।मंच संचालन चन्दना सोय, अनुराग जॉय, मनीषा मरांडी ने किया।कार्यक्रम मे वाद्य यँत्र मे धुन दे कर नवीन सोय, चंद्रभूषण धान, इत्यादि ने संगीत को सवाराने का काम किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे महिला समिति से सरिता सोय,नलिनी रॉय, इनज्योति कोंगाडी, ऑलिव तोपनो,डिसीवाईएम के डोली, अर्पिता, अनीश, अंशुमान,सतीश, रोशन बरवा,सिलास बारला, माइकेल टुडू, ने अपना भरपूर सहयोग दिया।
Leave a comment