Jharkhand

03 अक्टूबर 2023आईसेक्ट विश्वविद्यालय में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Share
Share
Khabar365news

शुद्ध वातावरण और स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छता जरूरी : डॉ मुनिष गोविंद

हजारीबाग आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के बैनर तले तरबा-खरबा गांव सहित विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद ने भी विद्यार्थियों व प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं तथा कर्मियों के इस कार्य में हिस्सा लिया। साथ ही गांव के लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता को लेकर की गई पहल से सकारात्मक बदलाव पूरे देश में महसूस किया जा सकता है। डॉ गोविंद ने कहा कि स्वच्छता से ही सुंदर और स्वस्थ भारत की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है। स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखने से ना सिर्फ वातावरण स्वच्छ रहता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई सुदूरवर्ती इलाकों में इसे लेकर जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह सामाजिक दायित्व भी है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए तो जरूरी है ही, साथ शिक्षित भारत के लिए भी यह जरूरी है। उन्होंने मौजूद विद्यार्थियों से घर की सफाई खुद रखने के साथ साथ आसपास के लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करने की बात कही। बताते चलें कि गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी शपथ लिया गया।स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण, डॉ अरविंद कुमार, एसएनके उपाध्याय, डॉ राजकुमार, अजय वर्णवाल, अमित कुमार, रंजू, मुकेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  







Related Articles
JharkhandRanchi

मानसून सत्र पूरी तरह हंगामेदार रहने के आसार हैं।

Khabar365newsParliament Monsoon Session 2025 :-संसद के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून...

ChatraJharkhand

खाट पर ले जा रहे थे अस्पताल, रास्ते में हुआ प्रसव।

Khabar365newsचतरा । झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर में सड़क और पुल...

JharkhandRanchi

संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

Khabar365newsरांची। संसद के आगामी मानसून सत्र से पहले आज सरकार ने सर्वदलीय...

BreakingCrimeJharkhandPakur

नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

Khabar365newsपाकुड़: पाकुड़ जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र में नकली नोट छापने वाले...