
हजारीबाग पगमिल रोड स्थित फहीमा अकादमी के बारहवी में तरुण कुमार पाठक ने 94.6% और दसवीं में मो अनीस ने 93.6% लाकर बने स्कूल टॉपर स्कूल प्राचार्या फरहा फातमी ने जानकारी देते हुवे कहा की ये हमारे शिक्षको की मेहनत और छात्रों के कड़ी मेहनत का नतीजा है बच्चो के इस रिजल्ट से अभिभावक एवं स्कूल प्रबंधन काफ़ी ख़ुश है तथा स्कूल क छात्र छात्राओं में भी खुशी का माहौल है प्राचार्या ने कहा की स्कूल में प्रतिदिन की उपस्थिति और शिक्षको के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अच्छे एवं सफल विद्यार्थियों की पहचान है साथ ही उन्होंने कहा की मेहनत करने वालो की कभी हार नहीं होती इसलिए निरंतर मेहनत करते रहना चाहिए बारहवी में छात्र प्रथम प्रिंस ने 93% शुभ पुलकित ने 91.2% सिंधु कुमारी ने 91.2% नफीस अहमद ने 90% और दसवीं में दिवयांशु राज ने 92.2% आकाश यादव ने 91.2% शिनान शहज़ाद ने 91.2% फलक फातिमा ने 91% एवं शानू कौशल ने 90.2% लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. प्राचार्या एवं स्कूल शिक्षको ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की.बधाई कार्यकम में विद्यालय शिक्षक हसरत अली, मोहम्मद बेलाल अहमद, मनोज कुमार, मो सफीक, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, रोहित कु सिंह, प्रिंस वर्मा, गौतम कुमार, इन्तेखाब आलम, बीरेंद्र प्रसाद, विद्या कुमार, सोमनाथ कुमार, इत्यादि मौजूद थे
Leave a comment