रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
रविवार को ग्राम पंचायत कटिया बस्ती के गरेबाटांड़ हनुमान मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक किया गया जिसकी अध्यक्षता मुखिया किशोर कुमार महतो तथा संचालन पंचायत समिति अनीता जैन और वकील महतो के द्वारा किया गया। इस बैठक में सर्व समिति से सात दिवसीय श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ शिवा परिवार प्राण प्रतिष्ठा कराने का निर्णय लिया गया,
जिसमें 16 जनवरी को ध्वजारोहण एवं 23 फरवरी से 1 मार्च तक सात दिवसीय यज्ञ करने का निर्णय लिया गया तथा मुखिया किशोर कुमार महतो ने कहा कि यज्ञ करवाने से पूरा गांव के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में लोगों के परिवार में सुख समृद्धि और शांति आता है इस यज्ञ में बनारस एवं अयोध्या से दामोदर बाबा गिरी के नेतृत्व में पुरोहित एवं प्रवचन कर्ता आएंगे अगली बैठक में यज्ञ का सफल संचालन हेतु कमेटी निर्माण होगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुखिया नंद किशोर महतो, कैलाश महतो, मोहित महतो, तिलक चंद महतो ,पंकज महतो, वार्ड सदस्य रीता देवी, उमेश महतो, अशोक महतो, धनराज महतो, गणेश महतो, परमानंद पटेल ,माथुर महतो, नरेश महतो आदि महिलाएं उपस्थित थी
Leave a comment