झारखंड में SIR का काम शुरू होने के साथ ही एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी दी है कि वर्तमान मतदाता सूची से 12 लाख मतदाताओं को हटाने का निर्णय लिया गया है। यह वे मतदाता हैं जो दूसरी जगह चले गए हैं, मृत हैं, या एक से अधिक स्थान पर चिन्हित किये गए हैं। सीईओ ने बताया कि पिछले एसआइआर की सूची से वर्तमान मतदाताओं की 1 करोड़ 61 लाख 55 हजार 740 की मैपिंग पूरी हो चुकी है।
के रवि कुमार ने यह जानकारी मंगलवार को निर्वाचन सदन में विधानसभा के इआरओ (Electoral Registration Officer) और सभी उप निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान दी। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के मैपिंग के अन्य कार्य अभी प्रगति पर हैं।
सीईओ ने अधिकारियों को अन्य राज्यों से आए मतदाताओं का पैतृक मैपिंग करने के निर्देश दिए। इसके लिए संबंधित राज्य के सीईओ वेबसाइट या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का उपयोग करने को कहा गया। उन्होंने जोर दिया है कि पैतृक मैपिंग को प्राथमिकता देने से एसआइआर के समय मतदाताओं को कम दस्तावेज देने पड़ेंगे और प्रक्रिया आसान होगी।
वहीं के रवि कुमार ने कम प्रदर्शन वाले बीएलओ को चिह्नित कर बैचवार ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया है । साथ ही कहा है कि एसआइआर के दौरान कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं। उन्होंने अधिकारियों को बीएलओ की परेशानियों को दूर करने और उनकी सहायता करने को कहा है।
बीएलओ की परेशानियों को लेकर उन्होंने आगे कहा वैसे बीएलओ, जो विगत के एसआइआर के मतदाता सूची से मतदाता का विवरण नहीं खोज पा रहे, वे अपने जिला मुख्यालय के हेल्प डेस्क मैनेजर से संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।
Leave a comment