
हजारीबाग पेलावल अवस्थित महतो टोला स्कूल में औरतों का इजतेमाई कार्यक्रम चल रहा था जिसको सुनने के लिए स्कूल के सामने वाले घर में कुछ महिलाएं बैठी हुई थी और कार्यक्रम को सुनने में सभी का ध्यान लगा हुआ था इसी दौरान छत की स्थिति जो काफी जर्जर अवस्था में थी अचानक टूट कर गिर पड़ी जिसके कारण छत पर बैठी हुई सारी महिलाएं छत के साथ ही नीचे गिर पड़ी छत के टूटकर गिरने से महिलाएं जिसमें 2 पुरुष भी शामिल थे इस दुर्घटना का शिकार हो गए और गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से सभी को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ की स्थिति गंभीर बताई जा रही है छत के टूटकर गिरने से घायलों में से आसमा खातून ,रुखसार खातून, सुहानी परवीन, इसरा परवीन,सजीना परवीन तमंशा परवीन,सबीना खातून,सादिया खातून, सकीना परवीन, आयशा खातून,शबनम परवीन, रुकसाना खातून, जुबैदा खातून, हुसैन रजा और सोहेल रजा शामिल है।
Leave a comment