कटकमसांडी (हजारीबाग) बकाए बिजली बिल वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई कर कनेक्शन काटा जा रहा है। गुरूवार को एसडीओ दुर्गा रानी केरकेट्टा के निर्देश पर बिजली कर्मियों ने कटकमसांडी व बसंतपुर में 16 उपभोक्ताओं के पावर कनेक्शन काट दिया है। जेई अमित कुमार शर्मा ने बकायेदार उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपना बिजली बिल जमा कर 400 रूपए का आरसीडीसी कटाकर बिजली कनेक्शन जोड़वा लें। अन्यथा बकायेदारों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। पावर डिस्कनेक्शन करने में बिजली कर्मियों में मुमताज शाह आलम उर्फ मिस्टर, दिनेश कुमार पासवान, विनोद कुमार राणा, कुंदन कुमार दास व दीपक कुमार रविदास शामिल थे।
Leave a comment