शनिवार की देर रात दुमका में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में दो दिशा से आ रहे दो बाइकों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में दोनों बाइकों पर सवार तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के भाटीन गांव निवासी शिवशंकर महतो, हंसडीहा थाना क्षेत्र के बेलटीकरी गांव के विभीषण महतो एक ही बाइक पर सवार थे वहीं दुमका नगर थाना क्षेत्र के सोनुआडंगाल इलाके के निवासी मनंजय कुमार दास दुसरे बाइक पर सवार थे। और दोनों की अलग-अलग दिअशों से आने के दौरान जबरदस्त टक्कर हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मनंजय कुमार बिहार के बांका जिला के बेलहर प्रखंड में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर थे और आज वहीं से वह वापस अपने घर लौट रहे थे। जबकि दूसरी बाइक पर शिव शंकर महतो और विभीषण महतो दुमका से हंसडीहा की ओर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बाइक काफी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान महादेव गढ़ के पास आमने दोनों बाइक में जोरदार टक्टर हो गई।
घटन की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को अस्पताल पहुँचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों के शव को सरैयाहाट सीएचसी में रखा गया है। रविवार को इनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाएगा। वहीं मामले की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी गई है।
Leave a comment