धनबाद :धनबाद के सरायढेला क्षेत्र में चेन स्नैचर्स ने एक महिला के गले से करीब पौने दो लाख रुपए की कीमत की सोने की चेन छीन ली। घटना उस समय हुई जब महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी। पीड़िता के अनुसार, दो अपराधी बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक से आए थे। चेन छीनने के बाद वे गोलबिल्डिंग की तरफ फरार हो गये। कुछ लोगों ने उनका पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे। पीड़िता ने सरायढेला थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a comment