डकरा : शुक्रवार को चतरा जिला वूशु संघ के तत्वाधान में एक विशेष सलेक्शन ट्रायल का आयोजन केंद्रीय विद्यालय प्रशिक्षण केंद्र डकरा में किया गया । जिसमें 26 खिलाड़ियों का चयन हुआ । चयनीत खिलाड़ियों में रजक, अविनाश कुमार गांझू , शिवराम शेट्टी , सहदेव गांझू, कुलेश्वर गांझू ,अंकित कुमार , विशाल गांझू, आयुष कुमार साव , लल्लन यादव, जेठू कुमार, रोहित कुमार गंजू , विक्रम गांझू ,रूपलाल महतो, कृष्णा गंजू , प्रशांत केबर्ता, भास्कर कुमार ठाकुर, सुधीर पासवान , कुलेश्वर कुमार,आर्यन सिंह, राहुल पाठक , पिंटू महतो , कृष्णा राम, हिमांशु सागर ,कुसुम कुमारी , डोली कुमारी । इन खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय वूशु जज रजी अहमद के दिशनिर्देशों में संपन्न हुआ । ये सभी खिलाड़ी 22 से 23 अप्रैल 2023 को आगामी होने वाली राज्य स्तरीय वूशु प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चतरा जिला वूशु संघ के सचिव रजी अहमद ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दिए हैं।
Leave a comment