झारखंड

टाटा स्टील के सीनियर अकाउंटेंट के घर से 15 लाख के गहने ले उड़ा ठग, पहले भी अधिकारियों को बना चुका है शिकार 

Share
Share
Khabar365news

जमशेदपुर में टाटा स्टील कंपनी में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों को इन दिनों ठगी करने वाला एक शातिर बदमाश अपना निशाना बना रहा है। इसे लेकर टाटा स्टील के ऑफिशल ग्रुप तक में कंपनी की ओर से अपने अधिकारियों और कर्मचारियों को सावधान रहने का अलर्ट मैसेज भी जारी हुआ है। 10 दिन पहले से यह अलर्ट मैसेज टाटा स्टील के विभिन्न ऑफिशल व्हाट्सएप ग्रुप्स में घूम रहा है। लेकिन, इसके बावजूद अधिकारी के परिवारवाले ठगों के झांसे में आ जा रहे है और अपनी गाढ़ी कमाई गवां बैठ रहे है।  ताजा मामला जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत कदमा-सेनारी लिंक रोड स्थित प्रोफेशनल फ्लैट के ए-ब्लॉक/221 निवासी टाटा स्टील के अकाउंट विभाग में कार्यरत सीनियर अकाउंटेट प्रशांत दीडा (44) के साथ घटी है। शातिर ने विजलेंस टीम का छापा प्रशांत दीडा के ऑफिस में पड़ने और उसकी गिरफ्तारी की झूठी खबर उसके परिवारवालों को सुनाई। खुद को प्रशांत का दोस्त बताते हुए पत्नी और बच्चों को अपना शिकार बनाया है और तकरीबन 15 लाख के गहनों और सभी जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले उड़ा है।

पूरी घटना 6 जून शुक्रवार दोपहर 12.45 बजे के आसपास की है। घटना के वक्त प्रशांत दीडा ऑफिस में थे। घर पर प्रशांत की पत्नी उनका बड़ा बेटा और छोटी बेटी मौजूद थी। उसी दौरान ठगी करनेवाला बदमाश उनके घर पहुंचा और डोर बेल बजाने पर बेटी ने घर का गेट खोल दिया। जिसके बाद बदमाश सीधे घर में घुसकर बैठ गया। पत्नी के बाहर आने पर बदमाश ने खुद को प्रशांत का दोस्त बताया और पत्नी को जानकारी दी कि कुछ दिन पहले प्रशांत दीडा ने ऑफिस का लॉकर खुला छोड़ दिया था। जिसके बाद लॉकर से कंपनी के जरूरी कागजात, पैसे आदि गायब थे। इसी को लेकर विजलेंस विभाग की टीम का रेड प्रशांत के ऑफिस में हुआ है और प्रशांत को इसी मामले में विजलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं, बदमाश ने पत्नी को डराया कि विजलेंस की टीम किसी भी वक्त प्रशांत के घर पहुंचने वाली है और यहां भी रेड होने वाला है। इससे पहले कि विजलेंस की टीम की रेड हो प्रशांत ने घर में रखे गहने और दस्तावेज उसे अपने साथ ले जाने को कहा है। इस दौरान प्रशांत की पत्नी ठग की बातों में आकर काफी डर गयी और घर में रखे अपने सारे गहने और जरूरी दस्तावेज इकठ्ठा कर बदमाश को देने के बजाय घर में मौजूद अपने बेटे प्राजेश दीडा के हाथों अपने सहेली के यहां भेजने की बात कही। लेकिन, शातिर ने बड़ी चालाकी से बेटे को अपने साथ सहेली के घर तक छोड़ देने की बात कही और घर से दौड़कर उसे अपने साथ फ्लैट के नीचे ले आया। इसके बाद अपने बिना नंबर वाली स्कूटी के पीछे प्रशांत दीडा के बेटे प्राजेश दीडा को बैठकर फ्लैट कैंपस से बाहर निकल गया। इसके बाद बीएच एरिया के पास प्रशांत के बेटे को बदमाश ने अपनी स्कूटी से उतरने के लिए कहा। बेटा जैसे ही स्कूटी से उतरा बदमाश ने उसके हाथ से गहनों और कागजात से भरा बैग झपट्टा मारकर छीन लिया। इससे पहले कि बेटा कुछ समझ पाता बदमाश स्कूटी की रफ्तार तेज कर मौके से भाग निकला। इस मामले को लेकर प्रशांत दीडा ने कदमा थाना में लिखित शिकायत की है।

वहीं दूसरी ओर एक दिन पहले 5 जून की दोपहर 12.15 बजे टाटा स्टील के बीएच एरिया स्थित प्रोफेसनल फ्लैट के C ब्लॉक निवासी JUSCO डिजाइन इंजीनियरिंग एंड टाऊन प्लानिंग विभाग में कार्यरत रश्मि रंजन नायक के घर को भी ठग ने अपना निशाना बनाया था। इस दौरान खुद को ऑफिसर बताते हुए कुछ देर में घर में रेड होने की बात कही थी और घर में रखे सारे गहने और कागजात निकालने के लिए भी कहा। लेकिन, पत्नी ने ठग को गहने नहीं होने की बात की। इसी दौरान एक कोरियर बॉय के अचानक आने से ठग घबरा गया और रश्मि रंजन की पत्नी को गहने निकलने की बात कही और कुछ देर के बाद कलेक्ट करने के लिए पहुंचने की बात कहकर चलता बना, फिर वापस लौट कर ठग नहीं आया। जिससे रश्मि रंजन नायक और उनकी पत्नी ठगी का शिकार होने से बच गई। दूसरी ओर सिदगोड़ा स्थित कंपनी क्वार्टर में रहने वाले जुस्को में कार्यरत सनातन मुंडा के यहां इसी ठग ने खुद को विजलेंस का अधिकारी बताते हुए 3 माह पहले 3 लाख के गहनों पर हाथ साफ किया है। वहीं कंपनी के अलग-अलग विभाग के ऑफिशल ग्रुप्स में जारी अलर्ट के अनुसार कर्मियों ने बताया कि कदमा के LF1 फ्लैट में भी एक कर्मी के यहां ठग ने इसी प्रकार प्रयास किया था। हालांकि, घर में

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

Recent Posts








Related Articles
झारखंडब्रेकिंगरांची

समस्या को समाधान तक पहुंचाना हमारा दायित्व है: सन्नी शुक्ला

Khabar365newsझामुमो नेता सन्नी शुक्ला और आशुतोष विनायक ने नगर विकास, खेलकूद एवं...

गिरिडीहझारखंडब्रेकिंग

होटलों और ढाबों में अवैध शराब की बिक्री, SDM की छापेमारी में 5 गिरफ्तार

Khabar365newsगिरिडीह : गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार...