Jharkhand

राहुल गांधी के नेतृत्व में 3,750 किमी की भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम राष्ट्र हित में : अजय सिंह

Share
Share
Khabar365news

बरही : बरही प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत यादव धर्मशाला से बरही थाना चौक से होते हुए बरही चौक पर सभा में तब्दील हो गई और वंहा नफरत छोड़ो भारत जोड़ो तथा वाह रे मोदी तेरा खेल 200 रूपए सरसो तेल के जोरदार नारे लगाए गए ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तथा जिला के प्रभारी अजय सिंह ने कहा कि हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक की 3,750 किलोमीटर की लम्बी राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम जारी है जो पुरी तरह से राष्ट्र हित में है । उसी तर्ज पर झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिलों में प्रखंड, पंचायत से बुथ स्तर तक जारी रहेगा ।
केन्द्र में मोदी सरकार का विरोध करते हुए विशिष्ट अतिथि तथा बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मंहगाई चरम पर रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य 400 रूपए से बढ़कर 1200 रूपए हो गए हैं और पेट्रोल डीजल का मुल्य 100 रूपए पार कर गई है । उसी तरह खाद्य सामग्री का मुल्य आसमान छू रही है । आम जनता को इस भीषण मंहगाई ने तो कमर ही तोड़ डाली है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि देश में नफरत का महौल बन गया है देश टूटने के कगार पर है । भाजपा की सरकार नफरत फैला कर सत्ता पर बना रहना चाहती है और ऐसे समय पर हमारे नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी नफरत छोड़ो भारत जोड़ो का नारा देकर भारत को जोड़ने का प्रयास कर रहें । विशिष्ट अतिथि व बरही विधान सभा के प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि देश में दिनों दिन बेरोजगारी का ग्राफ बढ़ रही है मोदी सरकार चुनाव के पूर्व कहा था कि साल में दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे पर कथनी और करनी में आसमान और जमीन का फर्क है रोजगार देने के बजाय रोजगार छिना जा रहा है । 20 सुत्री कार्यक्रम के जवाहर लाल सिन्हा ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा हमारे राष्ट्रीय नेत्री पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी तथा राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को प्रताड़ित किया गया इसका जवाब आम चुनाव में भाजपा को जनता देगी । कहा कि मोदी की केन्द्र सरकार दिनो दिन सरकारी संस्थानों बेचने का काम कर रही हैं और इसका सिधा लाभ बड़े-बड़े पूंजीपतियों को मिल रहा है । पूर्व जिला महासचिव बिनोद यादव ने कहा कि मोदी सरकार ने किसान के तीन काला कानून पारित कर देश के 600 सौ किसानों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया जब कांग्रेस ने इस तीन काला कानून का विरोध किया तो अंत मे ये ने कहा कि मोदी सरकार जीएसटी लगाकर छोटे व्यापारियों की जीना हो मुहाल कर दिया है । खाद्य सामग्री ही नही बच्चों के लिखने वाले पेंसिल पर भी जीएसटी लगाकर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है । वरिष्ठ कांग्रेसी दिगम्बर प्रसाद मेहता नें कहा कि अग्नि वीर योजना लागू कर मोदी सरकार ने चार वर्षो की नौकरी देकर भारत के युवाओं को ठगने का काम किया है ।
कार्यक्रम का संचालन यमूना यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन दीपक गुप्ता ने किया ।
मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, बीरेन्द्र कुमार सिंह, अनिल मेहता मीडिया प्रभारी निसार खान युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष प्रकाश यादव, विकास यादव, तोखन रविदास, छट्टू यादव, रविन्द्र प्रताप सिंह, संजय यादव, मकसूद आलम, डाॅ निजामुद्दीन अंसारी, रवि शंकर सिंह, सुनिल कटियार, केडी सिंह, शमशेर आलम, तबुशम आरा, असगरी अंजूम, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, विकास गुप्ता, नंद किशोर यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, मीना देवी, रवि सिंह, अजू सिंह, रोहन ठाकुर, इकबाल रजा, उदय केशरी, बिनोद विश्वकर्मा के अतिरिक्त सैकड़ो ग्रामीण महिला तथा पुरूष कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे ।

                           
Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  







Related Articles
BreakingCrimeJharkhandRamgarh

रामगढ़ फोरलेन कल्याणी होटल स्थित बाइक पर सवार दो अपराधकर्मी ने एक कार में फायरिंग की घटना को दिया अंजाम

Khabar365newsरामगढ़ । रामगढ़ फोरलेन कल्याणी होटल स्थित बाइक पर सवार दो अपराधकर्मी...

BreakingJharkhandRanchiSocialआस्था

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सीएम हेमंत सोरेन को सौंपा न्योता

Khabar365newsमंत्री डॉ. इरफान अंसारी का बड़ा कदम – मन रोगियों और जनता...

Jharkhandब्रेकिंग

FSO और CDPO रिजल्ट की मांग को लेकर JLKM नेता देवेंद्र नाथ महतो ने JPSC सचिव से की मुलाकात

Khabar365newsजेपीएससी द्वारा आयोजित सीडीपीओ और फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा के परिणाम जारी...

HazaribaghJharkhandब्रेकिंग

हजारीबाग के सौरव ने लिखी संघर्ष की कहानी, मुंबई से गांव लौटकर बनाई वेब सीरीज

Khabar365newsझारखंड के हजारीबाग से एक अलग ही कहानी सामने आई है। फिल्मों...