डकरा : 19 वी राज्य स्तरीय सब जूनियर वूशु प्रतियोगिता 13 मई से 14 मई मुरी के संत माइकल स्कूल में आयोजित हुई l जिसमें चतरा जिला वुशु संघ के 42 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाते हुए कई पदक अपने नाम किये पदक जीतने वालों में ताउलू स्पर्धा में कुमार हर्ष , प्राची कुमारी , अनीषा कुमारी, उज्जवल पाल और नयर सान अहमद ने स्वर्ण पदक जीता वही श्रुति कुमारी ने रजत पदक जीता इसके अलावा संसाऊ स्पर्धा में पूनम कुमारी , कशिश राज , कौशिक राज , सरस्वती कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता वही माही कुमारी और दीपक कुमार गंझू ने रजत पदक इसके आलावा तनीषा कुमारी, विद्या चौहान , सिद्धि कुमारी ,सुमित कुमार ,कुशाग्र राज , अमन अंसारी और कृष्णा गंझू ने कांस्य पदक के साथ 9 स्वर्ण पदक 3 रजत पदक और 7 कांस्य पदक के साथ कुल 19 पदक अपने नाम किये है l इसके साथ चतरा जिला पूरे झारखंड राज्य में दूसरे स्थान पर रहा l पदक प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ी राष्ट्रीय वूशु प्रतियोगिता जो चंडीगढ़ में आयोजित होगी उसमें भाग लेंगे l और झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे खिलाड़ियों के इस सफलता पर वहाँ उपस्थित संत माईकल स्कूल के डायरेक्टर डॉक्टर रमेश सर , झारखंड वूशु संघ के कार्यकारणी अध्यक्ष चंचल भट्टाचार्य , झारखंड ओलंपिक संघ के कोषाअध्यक्ष शिवेंद्र नाथ दुबे , झारखंड वूशु संघ के महासचिव शैलेन्द्र नाथ दुबे, झारखंड वूशु संघ के कोषा अध्यक्ष रतनेश कुमार गुप्ता, अमरेंद्र दत्त दिवेदी सभी ने चतरा जिला वूशु संघ के खिलाड़ियों को ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किए और इस अवसर पर चतरा जिला वूशु संघ के सचिव रजी अहमद ने खिलाड़ियों को शुभकमनाएं एंवम बधाई दी l
Leave a comment