
पगमिल स्तिथ फहीमा अकादमी के द्वारा प्रधानमंत्री जी के हर घर तिरंगा अभियान के तहत एतेहासिक और भव्य तिरंगा यात्रा निकाला गया जिसमे स्कूली बच्चो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया तिरंगा यात्रा स्कूल प्रांगण मे झंडोतोलन के पश्चात् स्कूल प्रांगण से निकलकर कल्लू चौक इंद्रपुरी चौक तकिया मज़ार से बंसीलाल चौक होते हुवे मालवीय मार्ग झंडा चौक से नूरा कोलघट्टी होते वापस स्कूल प्रांगण मे पहुंची स्कूल प्राचार्या फरहा फातमी ने इस तिरंगा यात्रा को एतेहासिक बनाने मे खूब मेहनत किया साथ ही उन्होंने कहा की इस यात्रा को लेकर बच्चे काफ़ी उत्साहित हैँ बच्चो मे देशभक्ति की भावना और देश की आजादी मे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानो को हमेशा याद रखना ये प्रमुख उदेश्य है
इस यात्रा मे भारत माता के साथ साथ सेना के तीनो विंग जल सेना थल सेना और वायु सेना को भी दिखाया गया स्कूली बच्चे रानी लक्ष्मी बाई, महात्मा गाँधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह,मदर टेरेसा, के रूप मे यात्रा मे नज़र आये इस तिरंगा यात्रा को सफल बनाने मे स्कूल शिक्षक हसरत अली मो बेलाल अहमद मनोज कुमार बीरेंद्र प्रसाद प्रिंस वर्मा मो सफीक विद्या कुमार ऋतिक कुमार राहुल कुमार कुणाल सिंह सोमनाथ कुमार गौतम कुमार आदित्य कुमार श्रवण कुमार पल्लवी राणा माज़दा परवीन शुम्बुल परवीन नाजिया परवीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही
Leave a comment