धनबाद: आगामी 4 फरवरी को गोल्फ ग्राउंड में होने जा रहे झामुमो का 51वां स्थापना दिवस समारोह भव्य और ऐतिहासिक होगा। धनबाद के सभी छह विधानसभा क्षेत्र के अलावे धनबाद से सटे आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता, आम नागरिक जुलूस के साथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे।गुरुवार को सर्किट हाउस में संयोजक मंडली द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए झामुमो व्यापार प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष अमितेश सहाय ने बताया इस बार कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।कार्यक्रम रात्रि के बजाय दिन में ही संपन्न करा लिया जाएगा जोकि 12 बजे दिन से शुरू होकर शाम 4 बजे तक समाप्त हो जाएगी।उन्होंने बताया कार्यक्रम में शिरकत करने सीएम हेमंत सोरेन, दिशोम गुरु शिबू सोरेन हवाई मार्ग से रांची से धनबाद पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सभी मंत्रीगण शामिल होंगे।उन्होंने बताया यह स्थापना दिवस तमाम झारखंडियों के लिए एक उत्सव है।शहर से लेकर गांव पंचायतों में इसकी चर्चा हो रही है।कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरो पर है. उन्होंने बताया कार्यक्रम को लेकर अनुशासन का पूरी तरह से पालन होगा ताकि आम लोगों को कही कोई परेशानी नही हो। बरवाअड्डा होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचने वाले लोगों के लिए वाहनों के पड़ाव की व्यवस्था बर टांड नियोजनालय परिसर में होगा।सरायढेला की ओर से आनेवाले अपने वाहनों को सीएमपीएफ के मैदान में पार्क करेंगे. इसके अलावे अन्य रूट से आनेवाले गोल्फ मैदान में गाड़ी पार्क करेंगे।
प्रेस वार्ता में मौजूद टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा। इस बार कार्यक्रम में युवाओं की बढ़चढ़कर भागेदारी रहेगी। कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन से होगी।शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. प्रेस वार्ता में संयोजक मंडली सदस्य सह मीडिया पैनल लिस्ट डॉ.नीलम मिश्रा, कंसारी मंडल, पवन महतो धरणीधर मंडल, सहित झारखंड मुक्ति मोर्चा के अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित हुए।
Leave a comment