पुलिस ने प्रतिबंधित लॉटरी बेचने वाले गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के पास से 7859 लॉटरी, 39780 रुपए नगद सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।
इसकी जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय – 1 श्री अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पुलिस को अवैध रूप से आम जनता को प्रतिबंधित लॉटरी की टिकट बेचने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी, गोविन्दपुर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन कर छापामारी की गई।
इस क्रम में मास्टर कॉलोनी, मोती मस्जिद निवासी महताब आलम उर्फ टिपु प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान माहताब आलम ने निरसा के अजित साव एवं सोनु साव से प्रतिबंधित लॉटरी टिकट खरीद कर उसकी बिक्री करने की बात बताई। साथ ही गोविन्दपुर थाना में कई अन्य व्यक्तियों के द्वारा भी प्रतिबंधित लॉटरी टिकट बिक्री करने की बात बताई।
उन्होंने कहा छापामारी दल ने महताब आलम के निशानदेही पर गोविंदपुर के अमरपुर से विनोद विश्वकर्मा, गायडेहरा से सहाबुद्दीन अंसारी उर्फ किस्मत उर्फ मुन्ना, गॉवभीतर से मृदुल विष्टु, भिलेज रोड से रमेश कुमार बाउरी, बडाबांध स्थित कुलदीप कुमार गुप्ता के घर से उसके चालक मो सबीर साह उर्फ अल्टू, धर्मशाला रोड उपर बाजार से अमित दास को पकड़ा गया।
तलाशी के दौरान उनके पास से काफी मात्रा में प्रतिबंधित लॉटरी टिकट, नकद राशि एवं अन्य सामग्री को बरामद कर उनको गिरफ्तार किया गया। पकड़ायें अपराधियों द्वारा बताये गये अवैध व प्रतिबंधित लॉटरी टिकट के व्यवसाय में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए छापामारी की जा रही है।
इस संबंध में गोविन्दपुर थाना काण्ड संख्या-102 / 23, दि 28.03.2023 धारा 420/34 भादवि एवं 11 बंगाल जुआ अधिनियम 1867 दर्ज किया है।
छापामारी दल में डीएसपी मुख्यालय एक श्री अमर कुमार पांडेय, गोविंदपुर थाना के पु.नि. सह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह, असलम अंसारी, दिपक द्विवेदी, विक्रम कुमार, धमेन्द्र राम व गोविन्दपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Leave a comment