मेरा जो उद्देश्य था उसे पूरा करने का मार्ग पेमिया ऋषिकेश संस्थान ने दिया : पेमिया ऋषिकेश मैनेजमेंट प्रमुख राजकुमार महतो

रांची l प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षा और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना एक मुकाम हासिल कर रहे पेमिया ऋषिकेश इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी संस्थान में स्वर्गीय पेमिया देवी की 87व जयंती मनाई गयी। इस मौके पर संस्था के प्राचार्य डॉक्टर विवेक कुमार एवं सभी विभाग के प्रमुख सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी एवं पुष्प अर्पण किया।

मौके पर संबोधित संस्थान के मैनेजमेंट प्रमुख ने कहा कि पेमिया ऋषिकेश संस्थान को अपने मेहनत और काबिलियत के बदौलत हम और आगे बढ़ाने के काम करेंगे। इसमें सभी की भूमिका सराहनीय है चाहे वह छात्र हो एवं पदाधिकारी हो। उन्होंने कहा कि संस्थान के अध्यक्ष माननीय मथुरा प्रसाद महतो जिनके मार्गदर्शन पर संस्थान दिन दूना रात चौगना बढ़ रहा है। इस अवसर पर संस्थान के सभी एच ओ डी एवं सभी विभाग के छात्र छात्राओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
Leave a comment