चेन्नई से इस वक्त की बड़ी खबर—
थर्मल पावर स्टेशन में बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यहाँ निर्माणाधीन संरचना का आर्च गिर जाने से 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची और मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास शुरू किया। घायल मजदूरों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा अचानक हुआ, जब मजदूर पावर स्टेशन परिसर में काम कर रहे थे। हादसे के सही कारणों की जाँच के लिए उच्चस्तरीय जांच समिति का गठन किया गया है।
इस भीषण दुर्घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवारों को मुआवज़ा देने की घोषणा की है और घायलों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
Leave a comment