

दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हजारीबाग नगर निगम अंतर्गत निटकॉन स्किल ट्रेनिंग सेंटर के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को नगर निगम हजारीबाग में नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेंद्र कुमार लाल के द्वारा के द्वारा सीसीटीवी इंस्टॉलेशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 96प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट वितरित किया गया नगर आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार कौशल प्रशिक्षण प्रदाता कंपनी को प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार देने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं साथ ही जो प्रशिक्षणार्थी रोजगार एवं स्वरोजगार करना चाहते हैं उन्हें स्वरोजगार हेतु आवश्यक प्रक्रिया करने हेतु भी स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं । सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम नगर निगम सभागार में किया गया जिसमें कार्यपालक अभियंता रमेश सिंह नगर मिशन प्रबंधक मधु कुमारी सामुदायिक संगठन करता विक्रम कुमार सेंटर मैनेजर दीपक कुमार तथा सभी प्रक्षिणार्थी उपस्थित थे।
Leave a comment