
शुद्ध वातावरण और स्वस्थ भारत के लिए स्वच्छता जरूरी : डॉ मुनिष गोविंद
हजारीबाग आईसेक्ट विश्वविद्यालय, हजारीबाग की ओर से विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई के बैनर तले तरबा-खरबा गांव सहित विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद ने भी विद्यार्थियों व प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं तथा कर्मियों के इस कार्य में हिस्सा लिया। साथ ही गांव के लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक भी किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनिष गोविंद ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता को लेकर की गई पहल से सकारात्मक बदलाव पूरे देश में महसूस किया जा सकता है। डॉ गोविंद ने कहा कि स्वच्छता से ही सुंदर और स्वस्थ भारत की ओर तेजी से बढ़ा जा सकता है। स्वच्छता को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए उन्होंने कहा कि साफ सफाई रखने से ना सिर्फ वातावरण स्वच्छ रहता है बल्कि कई बीमारियों से भी बचाव होता है। उन्होंने कहा कि अभी भी कई सुदूरवर्ती इलाकों में इसे लेकर जागरूकता की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह सामाजिक दायित्व भी है कि हम अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वास्थ्य के लिए तो जरूरी है ही, साथ शिक्षित भारत के लिए भी यह जरूरी है। उन्होंने मौजूद विद्यार्थियों से घर की सफाई खुद रखने के साथ साथ आसपास के लोगों को सफाई के लिए प्रेरित करने की बात कही। बताते चलें कि गांधी जयंती के पूर्व संध्या पर आईसेक्ट विश्वविद्यालय में स्वच्छता को लेकर शपथ भी दिलाई गई। साथ ही अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का भी शपथ लिया गया।स्वच्छता अभियान में विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण, डॉ अरविंद कुमार, एसएनके उपाध्याय, डॉ राजकुमार, अजय वर्णवाल, अमित कुमार, रंजू, मुकेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों के साथ साथ विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
Leave a comment