धनबाद: धनबाद में व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगने और गोलीबारी कर दहशत बना रहें प्रिंस खान के चार गुर्गो को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बुधवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी।बताया पकड़े गए चारों आरोपी प्रिंस खान के नाम से व्यवसायियों और कोयला कारोबारियों से रंगदारी मांगी जा रही थी। अपराधियों के पास से दो मोबाइल फोन,एक पिस्टल,पांच जिन्दा कारतुस,एक वाइफाइ बरामद किया गया है. एसएसपी ने बताया हाल ही में धनबाद के गयापुल के समीप क्लीनिक लैब में हुए गोलीबारी की घटना को अंजाम इन्हीं लोगों के द्वारा दिया गया था जिसमें एक बगोदर,दो वासेपुर और एक हजारीबाग का रहने वाला है।
Leave a comment