


नव झारखंड फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशोरी राणा ने रामगढ़ जिला के भुरकुंडा के भ्रमण करते हुए हजारीबाग जिले केरेडारी थाना के अंतर्गत ग्राम हेनदेगीर के पुराना पंचायत भवन में ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता दीनदयाल महाराज जी ने किया बैठक का मुख्य अतिथि किशोरी राणा जी थे ।ग्रामीणों ने भरपूर उत्साह के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उनके सहयोगियों को स्वागत किया ग्रामीणों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हम हमेशा से गरीब गुरुवा के बीच रहे हैं और जरूरत के अनुसार सहयोग करते हैं ठंड का मौसम को देखते हुए गरीबों को बीच राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा कमल वितरण किया गया एवं ग्रामीणों के साथ जाकर गांव के देवी मंडप को मरमती करवाने के लिए सहयोग करने की बात कही बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चमन लाल, विनय नायक सुदामा केसरी विनोद गंजू भाकुडा गंजू प्रयाग गंजू महादेव गंजू दिनेश गंजू के अलावे मंच संचालक विकास जायसवाल के साथ-साथ अन्य गण मन लोग भी उपस्थित थे ।

Leave a comment