Jharkhand

एएमपी ने हजारीबाग में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया.

Share
Share
Khabar365news


पहली बार हज़ारीबाग़ में ए.एम.पी एनटीएस के सहयोग से प्रतियोगी परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की गई। राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा देशभर में 25 नवंबर 2023 को आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म की व्यवस्था की गई थी। प्रतियोगिता परीक्षा में 8वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता परीक्षा के लिए झारखंड पब्लिक हाई स्कूल, सुलेमान कॉलोनी, अल-होदा पब्लिक स्कूल बान्हा और अडोका वैली पब्लिक स्कूल रूमी को केंद्र की जिम्मेदारी दी गई थी, इन सभी ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई। इसके लिए स्थानीय एएमपी के अधिकारी हृदय से आभारी हैं। इस परीक्षा में हज़ारी बाग़ के लगभग 275 छात्र एवं छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लेकर ख़ुशी व्यक्त की। हज़ारीबाग़ एएमपी और एनटीएस के अधिकारी, झारखंड पब्लिक हाई स्कूल के निदेशक शाहिद जमाल, फहद इकबाल (एसओपीसी) और डॉ. इमाम आज़म ने संयुक्त रूप से कहा कि परीक्षा 90 मिनट के लिए थी और इस प्रतियोगी परीक्षा को देते समय छात्र बहुत खुश थे। प्रदर्शन किया और सभी छात्रों ने कहा कि इस तरह का टेस्ट हज़ारीबाग़ में पहली बार देखा गया और इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों की क्षमता भी बढ़ती है. कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किया जाता है ताकि छात्र इसका पूरा लाभ उठा सकें। एएमपी के अधिकारियों ने कहा कि शीर्ष 500 छात्रों के लिए एनईईटी, आईआईटी की पढ़ाई 50% से 100% छात्रवृत्ति के साथ की जाएगी और कुछ गरीब बच्चों को शैक्षिक सहायता भी मिलेगी। सहायता दी जायेगी. प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले विद्यार्थियों को 20 से 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। चौथे से 10वें स्थान तक 2000 हजार और 11वें से 50वें स्थान तक 1000 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी दिये जायेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा को सफल बनाने में शाहीन निशात प्रिंसिपल झाखंड पब्लिक हाई स्कूल, इज़हारुल हक प्रिंसिपल अल-होदा पब्लिक स्कूल बान्हा, ऐनुल हक वाइस प्रिंसिपल अल-होदा पब्लिक स्कूल बान्हा, शाहबाज खान प्रिंसिपल अडोका वैली स्कूल शामिल रहे। वैली पब्लिक स्कूल रूमी, नरगिस परवीन (एसपीओसी (एएमपी सेंटर), ऑब्जर्वर फरहीन परवीन एएमपी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा, हजारी बाग के तीन केंद्रों में पर्यवेक्षक के रूप में हंजला अफरीदी बान्हा, अलीजा अनीस, शिफा परवीन, शाहला परवीन, रूबी परवीन, यास्मीन परवीन, फिजा परवीन, सबा आफरीन, स्वामीनाथन, निशात परवीन शाहनाज परवीन बान्हा, आफताब अहमद, मुदस्सर. तलहा व तबरीज अहमद आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
HazaribaghJharkhand

परियोजना बालिका उच्च विद्यालय बरकट्ठा में शिक्षकों की कमी से शिक्षा व्यवस्था बदहाल

Khabar365newsविषयवार शिक्षको के अभाव में करीब 500 छात्राओं का भविष्य अंधेरे मेंप्रखंड...

Jammu KashmirJharkhand

उधमपुर: CRPF के बंकर व्हीकल का एक्सीडेंट, 3 जवानों की मौत, 15 जख्मी

Khabar365newsउधमपुर: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां सीआरपीएफ...

BreakingCrimeJharkhandUttar Pradeshब्रेकिंग

एसटीएफ ने प्रयागराज में धनबाद का कुख्यात अपराधी आशीष रंजन उर्फ छोटू सिंह का किया एनकाउंटर

Khabar365newsप्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में धनबाद के कुख्यात अपराधी आशीष रंजन...

CrimeJharkhandRanchi

रांची के बेड़ो में पुलिस ने 2 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार एवं 5 बाइक बरामद

Khabar365newsरांची : बेड़ो पुलिस ने रांची एसएसपी के निर्देश पर पुरनापानी जंगल...