कटकमसांडी (हजारीबाग) ठंड के मद्देनजर रविवार को खुटरा गांव में झामुमो के कटकमसांडी प्रखंड अध्यक्ष राजा मोहम्मद कद्दावर नेता ने वृद्धों के बीच सौ कंबल का वितरण किया। मौके पर उन्होने कहा कि आगे भी वृद्ध जरूरतमंदों के बीच कंबल व गर्म अंगवस्त्र का वितरण किया जाएगा। उन्होने लोगों से अपील किया कि जिन लोगों को कंबल की आवश्यकता होगी, वे हमसे प्रत्यक्ष रूप से सम्पर्क करें। बता दें कि राजा मोहम्मद पहले भी सामाजिक कार्य से जुड़े रहे हैं और हमेशा लोगों के बीच रहे हैं और लोगों की सहायता करते आए हैं। कंबल वितरण के मौके प्रखंड अध्यक्ष राजा मोहम्मद, पंसस प्रदीप मिश्रा, अलाउद्दीन खान, कमरू जमा, मोकिम खान, साजिद हुसैन, राजेन्द्र राणा, अहमद हुसैन मल्लिक, जैनुल अंसारी, इसफाक खाश, सलीम खान, तसरुल मल्लिक, सोनू मल्लिक, निजाम मल्लिक, जैनुल मल्लिक, नांदो साव सहित अन्य गणमान्य व प्रबुद्धजन मौजूद थे।
Leave a comment