डकरा : रैयतों विस्थापित प्रभावित का शोषण करना बन्द करे डकरा कोल डम्प कमिटी। जिस तरह से रैयतों विस्थापित प्रभावित के नाम को बदनाम कर लोग अपने स्वार्थ के लिए काम कर रहे यह बन्द होना चाहिये उक्त बाते चुरी पश्चिमी पंचायत समिति सदस्य कुंजीता देवी ने एक बयान जारी का कही। उन्होंने कही कि जिस तरह से सीसीएल एनके एरिया के डकरा परियोजना में कोल डम्प से रैयतों को बंचित रखा जा रहा है और वैसे स्वार्थी किस्म के लोग रोजगार के नाम पर कोल डम्प में अपना अधिकार जमाकर मोटी रकम वसूल रहे है और रैयतों के नाम को बदनाम कर रहे । यहाँ पर रैयत विस्थापित के लिए रोजगार के नाम पर डम्प खोला गया है वही आज एन. के. एरिया कोयलाचंल के रैयत विस्थापित रोजगार के लिए दर दर भटकने को मजबूर है। अगर सीसीएल रोजगार देने ही चाहती है तो डम्प में हैंड लोडिंग की व्यवस्था की जाय। नही तो आने वाला दिनों में लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जायेगे।
Leave a comment