

आज रविवार को मदरसा हुसैनिया पेलावल हजारीबाग में एक अहम बैठक मुहतमिम सिलेक्शन और जल्से दस्तारबंदी के बारे में हुई जिसकी अध्यक्षता हाजी शमसुद्दीन साहब ने की और मुख्य अतिथि के रूप में मुफ्ती यूनुस साहब मौजूद थे जिसमें तिलावत और नाथ कारी तौसीफ साहब के द्वारा की गई। इस अहम बैठक में मोहतमिम के रूप में मौलाना अब्दुल हलीम साहब कासमी को चुना गया। जिनकी दस्तार मुफ्ती यूनुस साहब और बैठक में मौजूद गण्यमाण लोगों ने बांधी। इस मौके पर इलाके के एक्टिव मेंबर जो हैं उन्होंने शिरकत की जिसमे खास तौर पर इंजीनियर साहिल साहब,साहिद साहब,अबूलेश साहब ,यूनुस साहब,हाफिज बख्तियार,नौशाद हिलाल भाई, मास्टर समीम, अब्दुल मोकीद,असलम बीजी,अनवर साहब,जावेद उमर और अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन के मेंबरान सहित कई गण्यमाण लोग मौजूद थे।
Leave a comment