खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच कांटा के समीप अज्ञात अपराधियों ने रवि कुमार दास के ऊपर पांच राउण्ड फायरिंग की बालबाल बची जान।
एनके एरिया के केडीएच परियोजना के कांटा घर के पीछे कारकटा जाने वाले रास्ते पर सुबह 8 बजे कोयला लिप्टर रवि कुमार दास के ऊपर अज्ञात अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की गनीमत रहा कि इस फायरिंग में रवि कुमार दास बाल बाल बच गये।बताया जाता है सभी अपराधी नकाबपोश मोटर पर आये थे औऱ रवि को रुकने को कह कर फायरिंग कर दी जिससे गोली रवि को कमर को छूते हुई निकल गई।एक गोली रवि के जेब पर रखे मोबाइल पर लगी । घयल रवि को आननफानन में डकरा अस्पताल लाया गया जहाँ प्रथमिक उपचार के घर भेज दिया गया।वही इस घटना के बाद कोयला लिप्टरो में दहशत का मौहाल बना है वही दूसरी ओर लिफ्टरो द्वारा सुरक्षा के मांग कर कांटा को बंद करा दिया।
Leave a comment