डकरा : सीसीएल एनके एरिया के केडीएच लोकल सेल के कांटा घर मे जमकर हुआ हंगामा।बताया जाता है एक कोयला लिफ्टर को सीआईएसएफ के एक जवान ने मारपीट किया जिसे लेकर लिफ्टरो ने गोलबंद हो गये और सीआईएसएफ के जवानों के खिलाफ नारेबाजी करने लगें और लोकल सेल का कामकाज बंद करा दिया और

सीआईएसएफ के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए बताया कि सीआईएसएफ का अत्याचार कोलियरी में काफी बढ़ गया है शराब पीकर डियूटी में आते है और कोयला लिफ्टरो के साथ मारपीट करते है बाद मामला काफी बढ़ गया बाद में सीआईएसएफ के अधिकारियों व सीसीएल के अधिकारियों ने मौके पर पहुँच कर मामला को शांत कराया बाद में लोकल सेल को चालू कर दिया गया।बता दे कि केडीएच स्टॉक में लिफ्टरो के जाने पर सीआईएसएफ ने रोक लगा दिया पर लिफ्टर स्टीम कोयला लोड करवाने के लिए स्टॉक में पहुच ही जाते है

और सीआईएसएफ द्वारा मना करने पर हमेशा विवाद बढ़ता रहता है।वही सीसीएल के अधिकारी द्वारा रेजिंग के नाम पर कोयला लिफ्टरो से एक हजार की वसूली भी की जाती है।
Leave a comment