डकरा : सीसीएल क्षेत्र पिपरवार के अन्तर्गत ठेकेदारी कार्य करने वाले स्थानीय, विस्थापित प्रभावित लोगों के संघ स्थानीय संवेदक संघ द्वारा सपही नदी में वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता अब्दुल अंसारी एवं संचालन जितेन्द्र कुमार ने किया. समारोह में उपस्थित सभी संवेदकों द्वारा ठेकेदारी कार्य में टेंडर की प्रक्रिया में आपसी प्रतिस्पर्धा को खत्म करने की बात हुई. बैठक में सभी ने एक स्वर में प्रतिस्पर्धा के तहत एक दुसरे के काम में हस्तक्षेप नहीं करने पर सहमति जताई. बैठक के बाद उपस्थित सभी संवेदकों ने सामुहिक रूप से वनभोज का आनंद लिया. वनभोज सह मिलन समारोह में उपस्थित संवेदकों में अर्जुन महतो,जानकी महतो, राजेन्द्र साव, खुर्शीद अंसारी, जितेन्द्र कुमार, अब्दुल अंसारी, महेन्द्र महतो, विकास महतो,राजु साव,सोनु गुप्ता, रमेश महतो, नरेश महतो, प्रदीप महतो,महेश महतो, नागेश्वर महतो, दिनेश महतो, रोहित केसरी, बिनोद उरांव,बीके महतो,श्रवण महतो, कामेश्वर महतो, सुरेश महतो, धनंजय महतो, मुकेश महतो, सुरेन्द्र करमाली, संतोष महतो,बाबुलाल कुमार, दीपक कुमार,सनोज महतो,मोहन महतो,जुगेश्वर पटेल, दिलेश्वर महतो,सोहर महतो, जलेश्वर यादव,तेजनाथ महतो,निर्मल महतो, परमेश्वर महतो लक्ष्मण मंडल, गोविंद उरांव, बिजली महतो, महेश प्रसाद, दिलेश्वर साह, राजेश महतो,निकेत कुमार ,मनकु महतो शामिल है…
Leave a comment