डकरा : पुरानिराय राय कोचिंग सेंटर द्वारा पिकनिक सह खेलकूद का आयोजन कराया गया. कोचिंग सेंटर के बच्चों के खेलकूद में बिस्किट रेस, मैथ रेस, इंग्लिश रेस, 100 मीटर रेस का मेजबान किया गया. जिसमे मैथ रेस में प्रथम अंश कुमार , दितीय रिश्ब कुमार , तृतीय आर्यन कुमार बिस्किट रेस में नंदनी कुमारी , समीक्षा तिग्गा, अंशु कुमार प्राप्त किए इस पिकनिक में लगभग 50 स्टूडेंट्स के साथ साथ अभिभावक शामिल हुवे जिसमे कोचिंग सेंटर के डायरेक्टर तारकेश्वर महतो अभिभावक विनोद महतो, नरेश महतो, सोहन महतोत के साथ साथ पंकज कुमार, सुहानी कुमारी, रेणु कुमारी, कालिका कुमारी, रैना कुमारी, वर्षर रानी, रानी कुमारी के अलावा कोचिंग के 50 स्टूडेंट्स शामिल थे…
Leave a comment