हजारीबाग : बिजली विभाग के द्वारा यह सूचना दी गई की बुधवार को 11 kv डीवीसी 10 बजे सुबह से लेकर 1 बजे तक बंद रहेगा क्योंकि इस क्षेत्र में कुछ पेड़ की कटाई होनी है जिसकी वजह से बिजली व्यवस्था को बनाए रखने में समस्या आती है आए दिन पेड़ की वजह से तारों की स्थिति जर्जर होती जा रही है बार-बार तार टूटते हैं या कोई भी बड़े घटना होने का संदेह लगा रहता है इसको लेकर बिजली विभाग के आला अधिकारियों ने पेड़ काटने का निर्णय लिया जिससे कि बिजली व्यवस्था को सुधरा जा सके। इससे पहले भी विभाग में इस तरह का कार्य किया है बारी बारी करके जिस क्षेत्र में पेड़ों की वजह से समस्या हो रही है वहां इस तरह के कार्य किया जा रहा है। 11 kv DVC से प्रभावित क्षेत्र यह सब है जहां बिजली 10:00 बजे से 1 बजे तक बंद रहेगी, वी-मार्ट, डोमिनोस पिज़्ज़ा हाउस, इंद्रपुरी चौक,तकिया मजार, आरोग्यं हॉस्पिटल, पुलिस लाइन, नूरा, झील डीसी, डीएफओ,एसडीएम,कमिश्नर आवास आदि। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता रघुवेंद्र प्रताप सिंह ने दी।
Leave a comment