भीम आर्मी का थाना घेराव
गोमो -दो वर्ष पहले तालाब मे स्वर्णो द्वारा दलित वर्गों को स्नान नहीं करने के मामले मे दलितों कि पिटाई के मामले मे भीम आर्मी द्वारा थाना घेराव किया गया दलितों का कहना है कि जल्दी से 6महीने पहले गिरफ्तारी वारंट आये स्वर्णो की गिरफ्तारी क्यों नहीं कि जा रही है इस पर थानेदार ने कहा कि जल्द ही गिरफ्तारी कि जाएगी और आरोपी जेल जायेंगे उक्त मामला ब्राह्मणडीहा तोपचाची का मामला है आंदोलन बुधनि हटीया से तोपचाची थाना घेराव किया गया l
Leave a comment