निर्माणाधीन सड़क का शिलान्यास होने से स्थानीय ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त
लोहरदगा किस्को से सद्दाम खान की रिपोर्ट
किस्को लोहरदगा :- जिले के किस्को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत परहेपाट से हुवाहार तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के द्वारा बनने वाली 1 किलोमीटर का पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया इस मौके पर आपको बता दें की गांव के पहान पुरानी रीति रिवाज के अनुसार पहले भूमि पूजन किया जिसके बाद जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार गुप्ता, परहेपाट पंचायत के मुखिया जतरू उरांव, पंचायत समिति सदस्य बसंती भगत,20 सूत्री के अध्यक्ष समूल अंसारी के साथ भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में निर्माणाधीन सड़क में नारियल फोड़कर व परंपरागत तरीके से सड़क का शिलान्यास किया गया इधर सड़क का शिलान्यास होने से स्थानीय ग्रामीण ने हर्ष व्यक्त करते हुए सड़क की गुणवत्ता पूर्ण तरीके से काम कराने की मांग किया है उल्लेखनीय है कि इस सड़क बन जाने से कई गांवों के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय व जिला मुख्यालय आने जाने में सुविधा होगा साथ ही कई गांवों के राहगीरों ने सड़क से लाभान्वित होंगे मौके पर जिला परिषद सदस्य संदीप कुमार गुप्ता, मुखिया जतरू उरांव, पंचायत समिति सदस्य बसंती भगत, 20 सूत्री अध्यक्ष सामूल अंसारी, नुसरत अंसारी, संवेदक मेहंदी हसन, के साथ भारी संख्या में गणमान्य लोगों के साथ स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे.
Leave a comment