by: k.madhwan
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल, 2022 से एक वर्ष की अवधि के लिए RuPay डेबिट कार्ड और कम रकम वाले BHIM-UPI लेनदेन (व्यक्ति से व्यापारी) को बढ़ावा देने के लिए 2600 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब आम जनता को BHIM UPI से ट्रांजैक्शन पर इंसेंटिव भी मिलेगा। यह प्रोत्साहन योजना एक मजबूत डिजिटल भुगतान पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण और RuPay डेबिट कार्ड और BHIM-UPI डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान करेगी। सबका साथ, सबका विकास’ के उद्देश्य के अनुरूप , यह योजना यूपीआई लाइट और यूपीआई 123PAY को किफायती और उपयोगकर्ता के अनुकूल डिजिटल भुगतान समाधान के रूप में भी बढ़ावा देगी और देश के सभी क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान को सक्षम बनाएगी।
बता दें कि, UPI सिस्टम तत्काल भुगतान सेवा Immediate Payment Service (IMPS) पर काम करता है। यह सर्विस नेट बैंकिंग के लिए काम करती है। अपने स्मार्टफोन में आप अपना यूपीआई PIN नंबर जनरेट करते हैं तो यह आपका एक तरह से अकाउंट नंबर बन जाता है। इसकी के माध्यम से बिलों का भुगतान और पैसों का ट्रांजेक्शन होता है। वहीं भारत इंटरफेस फॉर मनी यानी ‘भीम’ एक ऐसा ऐप है जो यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के आधार पर आपको आसान और तेजी से भुगतान करने की सर्विस देता है। भीम ऐप से आप वे सभी काम कर सकते हैं जो किसी अन्य डिजिटल पेमेंट ऐप से करते हैं।
Leave a comment