धनबाद गोविंदपुर प्रखंड कमेटी की ओर से झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्र अध्यक्ष शाह राज्यसभा सांसद आदरणीय श्री दिसुम गुरु शिबू सोरेन जी का 79 वा जन्मदिवस मनाया गया, एवं प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया!
इसमें मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य धरणीधर मंडल सिंदरी विधानसभा के वरिष्ठ नेता श्री मनु आलम जी 20 सूत्री अध्यक्ष अख्तर हुसैन अंसारी जी युवा नेता पैगाम अली जी एजाज अहमद पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री अम्मान अंसारी जी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष तस्लीम अंसारी जी पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नासिर उद्दीन अंसारी जी नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष श्री अत्ताउल्लाह अंसारी जी सचिव पारस हंसद|जी कोषा अध्यक्ष श्री फारूक अंसारी जी आदि मचासं पदाधिकारी मौजूद रहे
सभी मचआसीन पदाधिकारियों ने बारी-बारी से अपना वक्तव्य दिया एवं प्रखंड कमेटी विस्तार के लिए एक ही बात कही की पार्टी हित में जो भी व्यक्ति पूर्ण रूप से खड़ा रहेगा उन्हीं को पद दिया जाएगा पार्टी में कोई जातिवाद बड़ा छोटा नहीं होगा पार्टी में सभी एक समान हैं गोविंदपुर प्रखंड में किस प्रकार पार्टी को सींच कर आगे ले जाना इस विषय में सभी को एकजुट होकर वक्तव्य देना और अपना महत्वपूर्ण समय पार्टी को देना है
गोविंदपुर प्रखंड कमेटी में अभी भी बहुत से पद खाली हैं जिसका लेकर सभी ने अपने अपने नाम सहमति से दिया है
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से गुरु जी का जन्म दिवस मनाया एवं नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष एवं सचिव जी को सम्मानित किया कार्यक्रम में प्राय सभी पंचायत के कार्यकर्ता पहुंचे थे राजेश हसदा समीम अली हुसैन सद्दाम अंसारी आरिफ अंसारी शरीफ शाह मोकिम अंसारी इमरान अंसारी मंजुला मरांडी छोटू लाल सोरेन मिश्रीलाल सोरेन अनूप मंडल मैहर गोप दिल मोहम्मद राजा अंसारी सफीक अंसारी मोबिन अंसारी जमील हसदा लालबाबू अंसारी जितेन पंडित बबलू रविदास मनोज प्रमाणिक आदि कार्यकर्ता गण मौजूद रहे आज के प्रोग्राम के अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष श्री अत्ताउल्लाह अंसारी जी ने किया एवं संचालन प्रखंड सचिव श्री पारस हंसदा ने किया
Leave a comment