
04 अगस्त से सदर विधानसभा क्षेत्र में खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टुर्नामेंट को लेकर खिलाडियों में गजब का उत्साह है : शेफाली गुप्ता

सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी एवं कटकमदाग प्रखण्ड के सभी पंचायतों के फुटबॉल टीम को भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने फुटबॉल प्रैक्टिस के लिए एक-एक फुटबॉल भेंट किया। 04 अगस्त से खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टुर्नामेंट में फुटबॉल टीम की तैयारी को लेकर सभी पंचायत की टीमों को एक-एक फुटबॉल उपहार स्वरूप में दिया गया। इस दौरान कटकमसांडी एवं कटकमदाग क्षेत्र के ग्रामीणों से रूबरू होकर जनसमस्याओं से भी अवगत हुई तथा हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि पढाई के साथ- साथ खेल भी बहुत जरूरी है। इससे मानसिक संतुलन तथा शरीर भी स्वस्थ रहता है। 04 अगस्त से सदर विधानसभा क्षेत्र में खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टुर्नामेंट को खिलाडियों में गजब का उत्साह दिख रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर टुर्नामेंट से पूर्व एक- एक फुटबॉल सभी टीमों को भेंट किया है। ग्रामीण खिलाडियों को उत्थान कर उच्च ओहदे तक पहुंचाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण खेल प्रतिभा का उजागर नहीं होने से कई खिलाड़ी दबकर अपनी समर्थकता को खो देते हैं। उनकी प्रतिभा को टुर्नामेंट के माध्यम से उजागर कर मुकाम तक पहुंचाना है। युवाओं में शिक्षा एवं रोजगार पर भी आगे ध्यान केंद्रित करूंगी। मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक प्रतिनिधि विशाल वाल्मीकि, रानी शुक्ला, रोमी मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अकबर, खुटरा मुखिया मोहम्मद अनराउल हक़, गदोखर मुखिया नारायण साव, कंचनपुर मुखिया पिंकी कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राणा, लुपुंग मुखिया दिलीप कुमार पासवान, डांढ मुखिया चंदनी कुमारी, पास मुखिया परमेश्वर गोप, राजा राम, पंकज कुमार दास, जाहिद अफरीदी, सागर राम, अर्विन्द कुमार, राहुल यादव, आशीष कुमार दास, अंतिम रजक, मनोज कुमार यादव, आकाश कुमार, साहिल कुमार एवं आजाद कुमार सहित कई लोग शामिल रहे।

Leave a comment