रामगढ़ चूटूपालू घाटी में सड़क दुघर्टना में पलटी ट्रक से चावल के भरी बोरी चोरी करते दो आरोपी पकड़े गए, एसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
आपको बता दें चुटूपालू घाटी आय प्रतिदिन सड़क दुघर्टना घटित होता रहता है,आय प्रतिदिन हो रहे सड़क दुघर्टना जहां रामगढ़ प्रशासन को इसे रोकथाम नियंत्रित करने का चुनौती बना हुआ है,तो वहीं घात लगाए चोर इसका पूरी तरह फायदा उठा रहे हैं, जानकारी अनुसार चावल लदी ट्रक नं० CG14MK0417 पलटी हुई थी। जिसकी देख-रेख वाहन चालक के द्वारा किया जा रहा था। वाहन देख-रेख के क्रम में दिनांक 25.08.2024 की रात्रि में वाहन चालक की आँख लग गया तो वह सो गया। जब आँख खुली तो देखा कि किसी के द्वारा ट्रक के त्रिपाल को खोलकर चावल की बोरी को निचे गिराया गया है तथा वाहन का दोनो बैट्री गायब है। इसपर चालक वहीं छुपकर पलटी हुई वाहन पर नजर रखने लगा। इसी बीच 03 व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर आये तथा दोनों व्यक्ति सड़क के किनारे खड़ा होकर पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी एवं अन्य वाहनों पर नजर रखने लगा तथा एक व्यक्ति ट्रक पर चढ़कर चावल की बोरी को नीचे गिराने लगा तथा वाहन का हाईड्रोलिक मशीन को उठाकर स्कूटी पर रख दिया। इसके बाद तीनो व्यक्ति मिलकर जमीन से चावल की बोरी को उठाकर स्कूटी पर लोड करने लगे इसी बीच वाहन चालक चोर-चोर का हल्ला करते हुए रास्ते में चलने वाली अन्य वाहनों के चालको के सहयोग से भाग रहे तीनो व्यक्तियों में से दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया। इसी बीच पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुँच गयी तथा पकड़ाये दोनो व्यक्ति को अपने कब्जे में लेते हुए नाम-पता एवं आवश्यक पुछताछ किया गया जिसपर दोनो व्यक्ति के द्वारा चोरी करने की बात स्वीकार किया गया जिसके निशानदेही पर वाहन से चोरी की गयी दो बैट्री को बरामद किया गया है। इस संबंध में रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया। पकड़ाये दोनों व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।
Leave a comment