हजारीबाग मे लोहसिंघना थाना को एक बहुत बड़ी कामयाबी मिली है जो काफी दिनों से शहर में तांडव मचा रहे थे, शहर क्या शहर से बाहर भी आए दिन मोटरसाइकिल चोरी की वारदात लगातार बढ़ते जा रही थी। यह लोग लगातार मोटरसाइकिल एवं अन्य प्रकार की चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे थे जिसमें वादी-राकेश साव, पि० रुपलाल साव, सा०-बेलारगढा, थाना-कटकमसांड़ी, जिला-हजारीबाग के टंकित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों द्वारा इनकी मोटरसाईकिल चोरी कर लेने के आरोप में लोहसिंधना थाना कांड सं0-153/24, दिनांक 26.08.24, धारा-303(2) B.N.S. दर्ज किया गया है। तत्पश्चात् अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार थाना प्रभारी लोहसिंघना के नेतृत्व में अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध छापामारी एवं चोरी किये गये मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया। पुनः छापामारी दल के द्वारा कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त (1) तनवीर खान उर्फ कारु खान, उम्र 19 वर्ष करीब, पे० जमील खान, सा० रोमी चौक अलगडीहा, थाना-पेलावल ओ०पी०, जिला-हजारीबाग (2) सहबाज खान, उम्र 25 वर्ष करीब, पे० रईस खान, सा०-रोमी छोटा पोखर, थाना-पेलावल ओ०पी०. जिला-हजारीबाग (3) कमरान सईद, उम्र 20 वर्ष करीब, पे०-मो० ग्यास, सा० रोमी हुसैन कॉलोनी, थाना-पेलावल ओ०पी०, जिला-हजारीबाग के निशानदेही पर (4) दीपक कुमार सिंह, उम्र-28 वर्ष करीब, पे०-स्व० सकिन्दर सिंह, सा०-पतरातु बिहाईण्ड हाई स्कूल, थाना-पतरातु, जिला-रामगढ़ के घर से कांड में चोरी की गई मोटरसाईकिल पु०अ०नि० मिथलेश कुमार के नेतृत्व टीम द्वारा बरामद की गई है। बरामदगी पश्चात् उपरोक्त चारों अप्राथमिकी अभियुक्तों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। इनमें से दो अभियुक्त का पहले से भी अपराधिक इतिहास रहा है पहला सहबाज खान, पे० रईस खान-कटकमसांडी थाना कांड सं0-145/22, दिनांक 26.09.22, धारा-414/34 भा०द०वि०
और दूसरा कमरान सईद, पे०-मो० ग्यास-कटकमसांडी थाना कांड सं0-05/23, दिनांक-13.01.23. धारा-147/148/149/341/323/324/307/427/448/504/506 भा०द०वि०।
कांड में चोरी गई मोटरसाईकिल जो बरामद की गई है जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-JH02AT6301 ये है।
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल जिनमें मुख्य रूप से पु०अ०नि० संदीप कुमार, थाना प्रभारी लोहसिंघना थाना, पु०अ०नि० मिथलेश कुमार लोहसिंघना थाना, पु०अ०नि० वेद प्रकाश पाण्डेय लोहसिंघना थाना, पु०अ०नि० बिक्की ठाकुर लोहसिंघना थाना, हवलदार सरफुद्धीन अंसारी लोहसिंघना थाना थे।
बता दे कि लोहसिंघना पुलिस की इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी है मोटरसाइकिल चोरों का गिरोह को पड़कर उन्होंने शहर के लोगों को बहुत हद तक मोटरसाइकिल चोरी होने के डर से राहत दी है। थाना प्रभारी संदीप कुमार मंडल ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोई भी चोरी की घटना को करने वाले को बख्सा नहीं जाएगा उसका अंजाम सलाखों के पीछे ही होगा।
Leave a comment