*सीसीएल, नगर परिषद और जिला परिषद के अधिकारियों से की कार्यों की समीक्षा, विकास योजनाओं में तेजी लाने का दिया दिशा- निर्देश*
*कहा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनसुविधा बढ़ाना है हमारी प्राथमिकता: मनीष जायसवाल*
रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान रामगढ़
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने शुक्रवार को दिनभर रामगढ़ स्थित माइंस रेस्क्यू स्टेशन सेंटर सभागार में सीसीएल सहित रामगढ़ नगर निगम और रामगढ़ जिला परिषद के पदाधिकारी संघ समीक्षा बैठक आयोजित किया और विकास योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की एवं क्षेत्र के विकास को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए ।
सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ में अपने बैठकों के दौर की शुरुआत में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न सीसीएल परियोजनाओं के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर मौजूदा हालात की विस्तृत जानकारी ली और सीसीएल के बंद पड़े विभिन्न परियोजनाओं को जल्द चालू कराने सहित सीसीएल परियोजना क्षेत्र में सीएसआर के तहत विकास कार्य, नागरिक सुविधा और बेरोजगारों के बीच रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण पर जोर देने पर विचार- विमर्श किया। जिसके बाद रामगढ़ नगर परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार सहित नगर परिषद क्षेत्र के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर निगम क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और विकास योजनाओं में तेजी लाने एवं जन समस्या के त्वरित निराकरण हेतु कई सुझाव भी दिए। तत्पश्चात रामगढ़ जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता बलि उरांव सहित सहायक अभियंता, कनीय अभियंता और अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर जिला परिषद द्वारा क्षेत्र में चल रहें विकास योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली और विकास योजनाओं में तेजी लाने एवं विकास कार्यों में गुणवत्ता सुधार हेतु कई दिशा- निर्देश भी दिए ।
बैठक के पश्चात सांसद मनीष जायसवाल ने कहा की हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का क्सर्वांगीण विकास और जनसुविधा बढ़ाना ही हमारी प्राथमिकता है और इसी निमित्त रामगढ़ जिले के विकास योजनाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों संग बैठक हुई जिसमें समाजहित और जनहित में सकारात्मक परिचर्चा हुआ। आने वाले कुछ समय में इसका प्रभाव भी देखने को जरूर मिलेगा ।
मौके कर विशेषरूप से सांसद मनीष जायसवाल के साथ बैठक के दौरान रामगढ़ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता , रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता रंजीत पांडेय, राजू चतुर्वेदी, छोटन सिंह, बलराम महतो, दिनदयाल कुमार, मनोज गिरी, अंकित सिंह, राहुल पासवान सहित कई लोग उपस्थित रहें ।
Leave a comment