रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिले के पालू पंचायत ग्राम रोचाप डोकाटांड़ से टोकीसुद रेलवे स्टेशन तक बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पथ निर्माण का शिलान्यास किया गया। सर्वप्रथम ग्रामीणों ने विधायक अंबा को जोरदार तरीके से ढोल नगाड़ों एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। ग्रामीणों में काफी हर्ष का माहौल था। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक अंबा लगातार क्षेत्र में विकास कर रही है जिसके कारण क्षेत्र में विकास की नई अध्याय लिखी जा रही है। विधायक अंबा ने कहा कि क्षेत्र का विकास करना मेरा पहला लक्ष्य है इसलिए आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और आगे भी क्षेत्र में इसी तरह कार्य किया जाएगा।साथ ही विधायक ने सभी ग्रामीणो से कहा कि सड़क निर्माण मे गुणवत्ता से कोई समझौता नही करना है सड़क अगर ठीक से नही बनता है तो ग्रामीण उस काम को खुद आगे आ कर सही से काम कराने का कार्य करे। मुख्य रूप से उपस्थित पतरातू प्रखंड विधायक प्रतिनिधि कृष्णा सिंह, नईम अंसारी, हरिदास साव, वार्ड सदस्य कृष्णा सिंह, सकरुल्लाह अंसारी, मोबीन खान ,आबिद खान,इमरान अंसारी,शांति देवी,मनिता देवी,बिन्दिया देवी,मेनका देवी,मीरा देवी,संजु देवी एवं दर्जनों महिला पुरुष उपस्थित थे।
Leave a comment