रिपोर्ट: मंसूर खान ब्यूरो रामगढ़
रामगढ़ जिले के पतरातु कटिया में एकल अभियान के तहत चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में एकल अभियान के केंद्रीय मुल्यांकन विभाग सह समिति प्रशिक्षक श्रीमान संजय साहु जी मुख्य रूप से उपस्थित हुए, और उन्होंने उपस्थित सभी प्रशिक्षानार्थीयों को अपने दायित्व का बोध कराया और कहा की एकल अभियान का कार्य केवल विद्यालय चलना मात्र काम नहीं है, विद्यालय के माध्यम से बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारयुक्त शिक्षा देना उदेश्य है इससे आने वाले पिढ़ी के बच्चे समाज और देश का नाम रोशन कर सके, इस अभियान के तहत किसानों को जैविक खाद एवं जैविक खेती का विशेष प्रशिक्षण के बीच दिया जाता है जिससे जमीन की उर्वरक शक्ती बना रहे।

इन्होंने यह भी कहा की वर्तमान समय हम सनातनियों को संगठित होने की आवश्यकता है। तभी हम भारत को फीर से विश्व गुरु बना पाएंगे । इस प्रशिक्षण के दौरान कल दिनांक 23 सितम्बर 2024 को शिव मंदिर प्रांगण में एकल अभियान श्री हरि प्रसार योजना व्यास कथाकारों द्वारा संगीतमय भजन संध्या कार्यक्रम आयोजन सुनिश्चित हुआ इस अवसर पर पतरातु के समस्त राम भक्तों सादर आमंत्रित किया जाता है। इस मौके पर अंचल महिला अध्यक्ष श्रीमती उमा सिन्हा, सचिव अनामिका श्रीवास्तव ,उपाध्यक्ष श्रीमती मालती गुप्ता, सचिव श्रीमती अनीता जैन, सचिव किशोर कुमार महतो, सदस्य नन्दकिशोर महतो, सुखन महतो, अंचल अभियान प्रमुख चन्द्रशेखर कुमार,संच प्रमुख नागेश्वर महतो, दक्षिण झारखण्ड सम्भाग प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमान अर्जुन सिंह, सम्भाग व्यास राजकिशोर महतो, अंचल व्यास गंगाधर महतो, नन्दकिशोर महतो, सुन्दर पहान, जीतेश्वर उरांव धनेश्वर साव उमेश महतो ,कमलनाथ महतो सहित 65 प्रशिक्षानार्थी उपस्थित रहे ।
Leave a comment