हजारीबाग: बिजली विभाग के द्वारा यह सूचना दी गई है कि दिनांक 29.9.2024 रविवार को मिशन 33 केवि और सभी 11 केवी फीडर, हीराबाग 33 केवि और सभी 11 केवी फीडर, लोहसिंघना 33 केवि और सभी 11 केवि फीडर, सिंदूर से संचालित 11 केवि, जबरा, टाउन 1 ,टाउन 2 ,टाउन 3 फीडर पेड़ की कटाई टहनी की कटाई और और भी सामान्य व्यवस्था के सुधार के लिए बंद किया जाएगा सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक। इस बीच जिस फिडर का काम हो जाएगा उसको चालू कर दिया जाएगा चाहे वह निर्धारित समय अनुसार पहले हो जाए तो उसे चालू कर दिया जाएगा। 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री का आगमन हजारीबाग में होना है और साथ ही दुर्गा पूजा को देखते हुए रूट क्लियर का कार्य किया जाना है इन्हीं कारणों से रविवार को बिजली व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से यह कार्य किया जाएगा। जिससे 6 घंटे बिजली प्रभावित रहेगी। कृपया आप लोग से अनुरोध है कि आवश्यक कार्य समय से पूरा कर ले जिससे कि बिजली व्यवस्था का सुधर जा सके। यह जानकारी कार्यपालक विद्युत अभियंता अंगेश कुमार द्वारा दी गई और साथ मे सहायक विद्युत अभियंता राघवेंद्र प्रताप सिंह, कृष्णदेव प्रजापति,अरविंद कुमार भी उपस्थित थे।
Leave a comment