Ranchi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को झारखंड आ रहे हैं. वे यहां दो रैलियां करेंगे. खबरों के अनुसार उनकी पहली रैली गढ़वा और दूसरी चाईबासा में होगी. भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी आज सुबह लगभग 11 बजे बिहार के गया हवाईअड्डे पर उतरेंगे. वहां से वे हेलीकॉप्टर से गढ़वा जायेंगे और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहां से पीएम रांची होते हुए चाईबासा जायेंगे. वहां दोपहर 2.30 बजे एक रैली को संबोधित करेंगे.
Leave a comment