धनबाद नगर निगम धनबाद शहर में पानी का फव्वारा निगम के द्वारा सड़कों पर बरसाया जा रहा है वही धूल कर दे से बचने के लिए इस तरह का कार्य निगम करती आ रही है बताते चलें शहरी क्षेत्र में प्रदूषण को नियंत्रण करने के लिए इस प्रकार का कार्य निगम द्वारा चलाया गया बैंक में ओवर ब्रिज से लेकर पूजा टॉकीज रणधीर वर्मा चौक आदि जगहों पर पानी के फव्वारे बरसाए गए इससे धूल गर्दे कम होता है और सड़क भी साफ सफाई दिखाई देती है महज कुछ ही घंटों के लिए तक सड़क साफ दिखी 1 घंटे बाद ही सड़कों पर हालात जस के तस बने हुए हैं सिर्फ खानापूर्ति के नाम पर नगर निगम इस प्रकार का कार्य कर धनबाद वासियों को लॉलीपॉप देने का काम कर रही है
Leave a comment